सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कॉलेज में कठपुतली शो का भव्य आयोजन
हरिओम पपेट एंड मिरेकल ग्रुप ने कठपुतली कला के माध्यम से दिया सामाजिक संदेश
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोण्डा, 07 फरवरी 2025 – सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कॉलेज में गृह विज्ञान विभाग के सौजन्य से हरिओम पपेट एंड मिरेकल ग्रुप द्वारा ऑडियो-विजुअल एड के अंतर्गत एक शानदार कठपुतली शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य कलाकार मनमोहन लाल और कृष्णकुमार राय ने अपनी उत्कृष्ट कठपुतली कला के माध्यम से अनेक मनोरंजक प्रस्तुतियां दीं। उनके द्वारा प्रस्तुत डांस, ड्रामा और अन्य कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। उपस्थित सभी लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डॉ. आनंदिता रजत ने मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कठपुतली शो के माध्यम से समाज में व्याप्त विभिन्न बुराइयों जैसे दहेज प्रथा, बच्चों में मोबाइल के बढ़ते प्रयोग और टी.बी. जैसी बीमारियों के उन्मूलन के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया। इस सामाजिक संदेश को कला के माध्यम से प्रस्तुत करने की सभी ने सराहना की।
छात्राओं ने कठपुतली निर्माण का लिया प्रशिक्षण
कार्यक्रम के अंत में कठपुतली बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रशिक्षण लेने वालों में मधूलिका, खुशी, शिवानी, अल्फिया, सानिया बानो, सानिया खान, उमरा, एकता, सुनीता, निधि आदि शामिल रहीं।
गणमान्य जनों की रही गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. नीलम छाबड़ा, डॉ. हरप्रीत कौर, वरिष्ठ शिक्षिका रंजना बंधु, डॉ तन्वी जायसवाल, डॉ. नीतू सिंह, डॉ. अमिता श्रीवास्तव, डॉ. आशू त्रिपाठी, सुनीता मिश्रा, सुनीता पांडेय, डॉ. रश्मि द्विवेदी, अनु उपाध्याय, सुषमा सिंह, हिमांशी शुक्ला, राजेश कुमार, अर्जुन कुमार चौबे, सुबेंदु वर्मा, नेहा जायसवाल, सविता मिश्रा, प्रियंका त्रिपाठी, आरजे. अदनान, मानवेन्द्र श्रीवास्तव, अरविंद पाठक, मंगली राम, मनोज सोनी, दिनेश मिश्रा, दिनेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।



