ग्रीष्म अवकाश बाद विद्यालय खुले तो पहले दिन से निरीक्षण की डीआईओएस ने की शुरुआत, दिए अहम निर्देश, अमान्य विद्यालयों को दी कड़ी चेतावनी
— जनपद गोंडा के कई माध्यमिक विद्यालयों में पहुंचकर अधिकारियों ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा, 1 जुलाई 2025
ग्रीष्मकालीन अवकाश के पश्चात 1 जुलाई को जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों के पुनः खुलने पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. रामचंद्र ने विभिन्न विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय हाई स्कूल मुंडेरवा माफी, राजकीय हाई स्कूल सिसई टिकरिया तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोंडा का भ्रमण कर शिक्षण व्यवस्था, उपस्थिति व साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं व शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति मॉड्यूल को सक्रिय करने और उसका नियमित प्रयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। विशेष नामांकन अभियान के तहत कक्षा 9 में अधिकतम प्रवेश के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया गया।
इको क्लब और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान पर विशेष बल
मिशन लाइफ के अंतर्गत सभी माध्यमिक विद्यालयों में इको क्लब का गठन कर भारत सरकार के पोर्टल पर नोटिफिकेशन अपलोड करने के निर्देश दिए गए। साथ ही ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम को प्राथमिकता से संचालित करने का आदेश दिया गया।
खान एकेडमी से जोड़े जाएंगे विद्यार्थी
डॉ. रामचंद्र ने निर्देशित किया कि विद्यार्थियों को खान एकेडमी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एवं एक्टिवेशन कर गुणवत्तापूर्ण डिजिटल शिक्षण से जोड़ा जाए।
साफ-सफाई और समयबद्ध कक्षा संचालन पर ज़ोर
विद्यालय परिसरों में साफ-सफाई, कक्षाओं की स्वच्छता, पेयजल की उपलब्धता तथा शैक्षिक पंचांग एवं समय सारिणी के अनुरूप कक्षा संचालन की स्थिति को बेहतर बनाए रखने पर बल दिया गया।
डमी व अमान्य विद्यालयों पर सख्ती
डीआईओएस ने जनपद में संचालित अमान्य व डमी विद्यालयों को सख्त चेतावनी दी कि यदि कोई भी ऐसा विद्यालय संचालन करता हुआ पाया गया, तो उसके विरुद्ध विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी।



