प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

*विभिन्न माँगों को लेकर कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन*

Gonda News ::
यूपी एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद गोंडा जिला संगठन के नेतृत्व में कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक गोंडा पर संगठन के आवाहन पर एक धरने का आयोजन किया गया उक्त धरने पर एनपीएस की धनराशि किसी अन्य बैंक में स्थानांतरित किए जाने के प्रकरणों में निलंबित किए गए निर्दोष कर्मचारियों को बहाल किए जाने, उनके विरुद्ध दर्ज कराई गई प्राथमिक को वापस लिए जाने, उपरोक्त प्रकरण पर शासन से उच्च स्तरीय जांच कराने, पुरानी पेंशन बहाल किए जाने सत्र 2023- 24 में किए गए अनियमित स्थानांतरण को संशोधित किए जाने पर निजी व्यय पर स्थानांतरण चाहने वाले कर्मचारियों का नवीन स्थानांतरण किए जाने, पारस्परिक स्थानांतरण किए जाने, मंडल निदेशालय स्तर से विभिन्न कामों के कर्मचारियों की पदोन्नति आदेश निर्गत किए जाने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी चिकित्सा योजना के अंतर्गत डाउनलोड होने कार्ड पर आभा id अंकित न होने मानव संपदा पोर्टल पर विद्यमान अनेक कमियों के निराकरण किया जाने मंडल स्तर पर सुनिश्चित करियर एसीपी की स्वीकृति स्थाईकरण कनिष्ठ सहायकों का प्रमोशन इत्यादि मांगों पर 30 बिंदु ज्ञापन आज जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा गया उपरोक्त धरना में वैभव पांडे जिला महामंत्री, प्रवीण सिंह जिला अध्यक्ष, दिनेश वर्मा, दिवाकर मिश्रा, सुधीर कुमार, बब्बन सिंह, बबली सिंह, अनूप सिंह, श्याम किशोर, फूलचंद, समी अहमद, वसीम अहमद श्री दीपक यादव उपस्थित रहे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *