टीचर प्रीमियर लीग के समापन पर मुख्य अतिथि होंगे डीआईजी अमित पाठक
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ देवीपाटन मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने मण्डलीय शिक्षक नेता पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में एवं जिला अध्यक्षा किरन सिंह के निर्देशन में नवागत उप महानिरीक्षक अमित पाठक से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्हें बुके भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष, फिट इंडिया टीचर्स गेम्स वेलफेयर एसोसिएशन के पवन कुमार सिंह ने श्री पाठक को 19 दिसंबर को आयोजित टीचर प्रीमियर लीग के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। श्री पाठक ने इस आमंत्रण को हर्षपूर्वक स्वीकार किया और आश्वासन दिया कि यदि कोई विशेष परिस्थिति न हुई तो वे कार्यक्रम में अवश्य उपस्थित रहेंगे।
इस शिष्टाचार भेंट के दौरान सभी सम्मानित पदाधिकारियों ने श्री पाठक का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मंडल मंत्री मोहित प्रकाश सिंह और मंडल उपाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता भी उपस्थित रहे।



