**लखपति दीदियों को सम्मानित किया गया: आत्मनिर्भरता की मिसाल बन रही हैं महिलाएं**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

जिला पंचायत सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में जिलाधिकारी नेहा शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने जिले की ‘लखपति दीदियों’ को सम्मानित किया। इस अवसर पर महिलाओं की आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण को लेकर बड़े पैमाने पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “आज की महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से कदम बढ़ा रही हैं। ये महिलाएं न केवल अपनी जिंदगी को संवार रही हैं, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन रही हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि इन लखपति दीदियों ने अपने प्रयासों से अपने उत्पादों को बाजार में स्थापित किया है और समाज में आत्मनिर्भरता की नई मिसाल पेश की है।

मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने इस अवसर पर कहा, “स्वयं सहायता समूहों और अन्य माध्यमों के जरिए ये महिलाएं नए रोजगार के अवसर पैदा कर रही हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इन महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।”

कार्यक्रम के दौरान, 155 स्वयं सहायता समूहों को 2.32 करोड़ रुपये की सामुदायिक निवेश निधि और 171 समूहों को 51.3 लाख रुपये का रिवॉल्विंग फंड प्रदान किया गया। इसके साथ ही 42,000 लखपति दीदियों में से 7664 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अन्य उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, और परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर शामिल थे। इन सभी ने महिलाओं की प्रगति की सराहना की और उन्हें भविष्य में और अधिक सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महाराष्ट्र के जलगांव में शुरू किए गए ‘लखपति दीदी’ कार्यक्रम की कड़ी का हिस्सा था, जहां भी महिलाओं को सम्मानित किया गया। गोण्डा में आयोजित इस कार्यक्रम ने स्थानीय महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में और अधिक प्रोत्साहित किया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *