प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
सरकारी भवनों में निराश्रित गौवंश को कैद करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
गोण्डा।शनिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने पशुपालन विभाग से संबंधित लंपी स्किन बीमारी के उपचार के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के सभी गौशालाओं में इस बीमारी से संबंधित दवाओं का छिड़काव कराना सुनिश्चित किया जाए। गौशालाओं में संरक्षित निराश्रित गोवंशों का टीकाकरण के अलावा इस बीमारी से संबंधित सभी व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने सहभागिता योजना की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि सरकार की इस योजना का प्रचार प्रसार सही से कराया जाय। साथ ही अधिक से अधिक लोगों को इसके संबंध में जानकारी देकर सहभागिता योजना के अन्तर्गत पशु पालकों की संख्या को बढ़ाया जाए।
इस अवसर पर सीडीओ एम.अरुन्मोली, एएसपी शिवराज, उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा विनोद कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी टीजे पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर उपस्थित रहे।



