राजकीय जिला पशु चिकित्सालय में तीन दवाओं के नमूने परीक्षण के लिए भरे गए
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा 23 दिसंबर 2024 :
जिला औषधि निरीक्षक रजिया बानो ने सोमवार को राजकीय जिला पशु चिकित्सालय (सदर) से तीन दवाओं के नमूने परीक्षण के लिए एकत्रित किए। निरीक्षक ने जिंक ऑक्साइड, जेनटामाइसिन सल्फेट इंजेक्शन, और टेट्रा विट बी पाउडर के नमूने लिए। यह कदम पशु चिकित्सालय में आपूर्ति की गई दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया।
औषधि निरीक्षक ने दवाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और उनके गुणवत्ता परीक्षण के लिए नमूने लिए। इस प्रक्रिया के दौरान उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (डिप्टी सीवीओ) और चिकित्सालय के फार्मासिस्ट भी मौजूद रहे। निरीक्षक ने बताया कि सरकारी आपूर्ति के तहत आने वाली दवाओं की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए नियमित रूप से नमूने जांच के लिए भरे जाते हैं।
औषधि निरीक्षक रजिया बानो ने कहा कि परीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पशु चिकित्सा सेवाओं में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की गुणवत्ता मानक स्तर की हो। उन्होंने यह भी कहा कि अमानक दवाओं की आपूर्ति रोकने के लिए यह प्रक्रिया बेहद महत्वपूर्ण है, जिससे व्यवसायिक लाभ के लिए निम्न गुणवत्ता की दवाओं की आपूर्ति न की जा सके।
पशु चिकित्सालय में दवाओं के नमूने भरने की इस कार्रवाई को एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है, जो पशुओं के इलाज में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ-साथ पारदर्शिता और जिम्मेदारी को भी बढ़ावा देती है।



