म्युचुअल ट्रांसफ़र को लेकर शिक्षक कर रहे हैं सोशल मीडिया पर अपील
शिक्षक सोशल मीडिया के जरिए तलाश रहे हैं अपने लिए परफेक्ट म्युचुअल शिक्षक
अन्तर जनपदीय यानी एक जिले से दूसरे जनपद और अंतः जनपदीय यानी जिले के भीतर एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक और फिर एक स्कूल से दूसरे स्कूल के तबादलों की नीति लागू होने से उठा है उफान
शिक्षकों के म्युचुअल ट्रांसफर की मांग: सोशल मीडिया पर बढ़ी अपील
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

शिक्षा विभाग द्वारा ब्लॉक-स्तरीय स्थानांतरण नीति लागू किए जाने के बाद शिक्षकों के बीच नए कार्यस्थल की तलाश तेज हो गई है। खासकर वे शिक्षक जो वर्तमान कार्यस्थल से असंतुष्ट हैं या घर के नजदीक स्कूल में तैनाती चाहते हैं, अब सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी इच्छाएं साझा कर रहे हैं।

सोशल मीडिया बना अपील का माध्यम, शिक्षक कर रहे परफेक्ट म्युचुअल की तलाश

नई नीति के तहत जिले के भीतर एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में समायोजन के जरिए शिक्षकों के तबादले का रास्ता खुल गया है। शिक्षकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को माध्यम बनाकर आपसी सहमति से म्युचुअल ट्रांसफर की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। शिक्षक अपनी वर्तमान तैनाती और इच्छित स्थान की जानकारी साझा कर संभावित म्युचुअल पार्टनर तलाश रहे हैं। इससे स्थानांतरण प्रक्रिया में पारदर्शिता आने की संभावना है।

टकराव कम करने में सहायक होगा ये तबादला

शिक्षा विभाग के अधिकारियों का मानना है कि आपसी सहमति से होने वाले स्थानांतरण न केवल शिक्षकों के कार्यस्थल से जुड़ी समस्याओं को हल करेंगे, बल्कि स्कूलों के भीतर चल रहे आपसी टकराव को भी कम करेंगे। वर्तमान में कई स्कूलों से शिक्षकों के बीच आपसी असहमति और टकराव की शिकायतें सामने आ रही थीं। नई व्यवस्था से इन समस्याओं का समाधान हो सकेगा।

कार्यस्थल के अनुसार कार्यक्षमता में सुधार की बढ़ी उम्मीद

शिक्षकों का कहना है कि नई व्यवस्था से वे स्कूलों में बेहतर कार्य कर सकेंगे, क्योंकि अपनी पसंद का कार्यस्थल मिलने पर उनकी कार्यक्षमता भी बढ़ेगी। वहीं विभाग का उद्देश्य भी शिक्षकों की कार्यक्षमता बढ़ाना और शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाना है।
शिक्षा विभाग ने ब्लॉक-स्तरीय स्थानांतरण की प्रक्रिया को गंभीरता से लेते हुए तेजी से कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। अधिकारियों के अनुसार, यदि यह व्यवस्था सफल होती है, तो जिले के सभी स्कूलों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। इससे शिक्षकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा और शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार आएगा। नई तबादला नीति से जिले भर के शिक्षकों में उत्साह का माहौल है। वे आशा कर रहे हैं कि यह प्रक्रिया जल्द ही लागू होगी और वे अपनी पसंद के स्कूल में कार्य कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *