**गोंडा के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीते 27 पदक, एमएसआईटीएम में हुआ भव्य सम्मान समारोह**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

लखनऊ के के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोंडा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 पदक जीते, जिनमें 5 स्वर्ण, 12 रजत और 10 कांस्य पदक शामिल हैं। इस उपलब्धि का सम्मान करने के लिए मीना शाह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (एमएसआईटीएम) में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया।

सम्मान समारोह की शुरुआत में एमएसआईटीएम के मैनेजर हसन सईद ने गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव प्रत्यूषराज को बुके देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद पदक विजेताओं को प्रतीक चिन्ह और ताइक्वांडो टी-शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया।

स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में हमजा बेग, श्रद्धा गुप्ता, मानवी सिंह, प्रणय प्रजापति और यश यादव शामिल हैं। वहीं, रजत पदक विजेताओं में शरद कुमार, प्रमुदित राजपाल, वंश श्रीवास्तव, अभियुदय सिंह, ऐश्वर्या शुक्ला, अनुष्का गुप्ता, नवनीत, अंश दुबे, आकाश सिंह, प्रतीक दीक्षित, आभा विश्वकर्मा और यशवर्धन का नाम शामिल है। कांस्य पदक जीतने वालों में अनंतदीप तिवारी, पीयूष दूबे, आराध्या गुप्ता, राहुल बाजपेई, नैना उपाध्याय, नैतिक पांडे, कार्तिक शर्मा, मोहम्मद खालिद, देवांश और उत्कर्ष सिंह को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने वाले कोच देवेंद्र शर्मा, अरुण चन्द्र नागर, और संदीप चौहान को भी सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित लोगों ने खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

एमएसआईटीएम के मैनेजर हसन सईद ने कहा, “यह हमारे कॉलेज के लिए गर्व का क्षण है कि हम इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का सम्मान कर रहे हैं। ये खिलाड़ी न केवल खेल के क्षेत्र में बल्कि जीवन के हर पहलू में अनुकरणीय हैं।”

इस आयोजन ने खिलाड़ियों के मनोबल को और ऊंचा करने के साथ-साथ, उपस्थित बच्चों और उनके माता-पिता के दिलों में खेल के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *