राज्यमंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक: बाईपास निर्माण का प्रस्ताव पास, डेढ़ हजार करोड़ की परियोजना
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा: जिला पंचायत सभागार में गुरुवार को केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री एवं गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिजली, स्वास्थ्य, सड़क और सिंचाई से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक में गोंडा में बाईपास निर्माण का प्रस्ताव पास किया गया, जिस पर लगभग डेढ़ हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह योजना अब दिल्ली भेजी जा रही है।

राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने बिजली अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन गांवों में बिजली के खंभे लगे हैं, वहां जल्द ही तारों को जोड़कर बिजली पहुंचाई जाए। साथ ही, जल निगम को सख्त हिदायत दी गई कि पाइपलाइन बिछाने के बाद खोदी गई सड़कों को तुरंत मरम्मत किया जाए।

बैठक में सड़कों के किनारे उगी झाड़ियों को काटने के भी निर्देश दिए गए ताकि लोगों को आवाजाही में दिक्कत न हो। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सड़कों को बेहतर और सुरक्षित बनाया जाए। इसके अलावा, गोंडा-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन को फिर से चलाने और कई जगहों पर रेल ओवरब्रिज बनाने की मांग भी उठाई गई।

राज्यमंत्री ने कहा कि खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने में देरी नहीं होनी चाहिए और बिजली विभाग को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर समस्याओं का समाधान करना चाहिए। वहीं, सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा को सरकारी अस्पतालों में सभी को उचित चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

बैठक में डीएम नेहा शर्मा ने सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि समिति के अध्यक्ष द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

बैठक में विधायक प्रेम नारायण पांडे, विधायक रमापति शास्त्री, विधायक विनय द्विवेदी, विधायक प्रभात वर्मा, विधायक अजय सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हालांकि, कैसरगंज सांसद करण भूषण सिंह, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह और कुछ अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधियों की गैरमौजूदगी भी चर्चा का विषय रही।

राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने इसके बाद जिला पंचायत परिसर में आयोजित मिलेट्स मेले का उद्घाटन भी किया और विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *