त्योहारी सीजन में सख्त कार्रवाई: 16 कुंतल मिलावटी छेना नष्ट, मिठाई की दुकानों पर छापेमारी, अवैध पटाखे भी बरामद
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा। दीपावली और त्योहारों के मद्देनज़र खाद्य सुरक्षा एवं प्रशासनिक टीम ने सोमवार को मनकापुर क्षेत्र के कुर्सासन बाजार में बड़ी कार्रवाई करते हुए मिलावटी खोया और खराब मिठाइयों का भंडाफोड़ किया। एसडीएम अवनीश त्रिपाठी के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में करीब 16 कुंतल मिलावटी छेना नष्ट कराया गया, वहीं नमूने जांच के लिए भेजे गए।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह के साथ पहुँची टीम ने कई दुकानों का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि बिना लाइसेंस मिठाई बनाने का कार्य चल रहा था। मौके पर मौजूद मिलावटी सामग्री को नष्ट करवाया गया। अधिकारियों ने बताया कि मिठाई विक्रेताओं को चेतावनी दी गई है कि अगर किसी व्यापारी के यहां मिलावट पाई गई तो उसके खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त अजीत मिश्रा ने बताया—
“किसी भी व्यापारी या मिठाई कारोबारी के यहां मिलावट पाए जाने पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बिना पैकिंग, बिना लाइसेंस या संदिग्ध खाद्य सामग्री की बिक्री पर प्रतिबंध है।”
साथ ही त्योहार के मद्देनज़र प्रशासन ने अवैध पटाखों पर भी कसी नकेल।
मनकापुर व बेलसर क्षेत्रों में पुलिस ने अभियान चलाकर अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया। मनकापुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से भारी मात्रा में पटाखे मिले।
इस संयुक्त कार्रवाई में एसडीएम, पुलिस, और खाद्य सुरक्षा टीम शामिल रही। अधिकारियों ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए इसी तरह की कार्रवाई जिलेभर में जारी रहेगी ताकि लोग सुरक्षित और शुद्ध खाद्य सामग्री का उपयोग कर सकें।
🔹 मुख्य बिंदु —
- 16 कुंतल मिलावटी छेना किया गया नष्ट
- पाँच नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए
- बिना लाइसेंस मिठाई बनाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
- मनकापुर और बेलसर में अवैध पटाखों की बड़ी खेप पकड़ी गई, एक गिरफ्तार



