एसडीएम नेहा मिश्रा ने किया दुर्गा पंडालों का निरीक्षण, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्थाओं का लिया जायजा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

कर्नैलगंज।
नवरात्रि पर्व के अवसर पर कस्बे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सजे दुर्गा पंडालों का सोमवार को उपजिलाधिकारी (एसडीएम) नेहा मिश्रा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों से मुलाकात कर पूजन-अर्चन की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और समिति पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने श्रद्धालुओं से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। उन्होंने पूजा समितियों से कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। पंडालों में बिजली व्यवस्था, साफ-सफाई, अग्निशमन की उपलब्धता तथा भीड़-प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

उन्होंने नगर व ग्रामीण क्षेत्र के सभी दुर्गा पंडालों में साफ-सफाई और शांति व्यवस्था बनाए रखने पर बल दिया और पुलिस-प्रशासन को लगातार चौकसी बरतने के निर्देश भी दिए। एसडीएम ने कहा कि प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा ताकि भक्त निर्बाध रूप से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर सकें।

श्रद्धालुओं ने भी एसडीएम की पहल की सराहना करते हुए कहा कि उनके निरीक्षण से समितियों को सुरक्षा और सुविधा संबंधी व्यवस्थाओं को और बेहतर करने में मदद मिलेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *