प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
जिले के 88.68 प्रतिशत बच्चों की रही उपस्थिति
बच्चों के शैक्षिक निपुणता के आंकलन के लिए कराया गया नैट
कक्षा 4 से आठ तक के लिए हुई परीक्षा
गोण्डा, संवाददाता। जिले के 2611 परिषदीय स्कूलों में निपुण असिस्टेंट टेस्ट नैट की परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 3 लाख 17 हजार 601 बच्चों ने टेस्ट दिया। इस तरह से जिले में परीक्षा देने वाले बच्चों के उपस्थिति की प्रतिशतता 88.68 रही। जूनियर कक्षाओं के लिए टेस्ट की निगरानी डीएम नेहा शर्मा की तरफ से गछित की गई विभिन्न विभागों के अफसरों की टीम ने किया। बीएसए प्रेमचन्द यादव ने जिले के कई स्कूलों का ताबड़तोड़ निरीक्षण किया और परीक्षा के शुचिता की निगरानी की। उन्होंने बताया कि परीक्षा में छात्र छात्राओं की उपस्थिति संतोषजनक रही।
इटियाथोक ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र त्रिपाठी ने स्कूलों का जाएजा लिया। परीक्षा कराने के लिए एक स्कूल के शिक्षकों को दूसरे स्कूल में तैनाती दी गई थी। पण्डरी कृपाल शिक्षा क्षेत्र के स्कूलों की निगरानी अजय त्रिपाठी ने की। कक्षा 4 से कक्षा आठ तक के स्कूलों में परीक्षा का आयोजन किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय रानीपुरवा में पर्यवेक्षक अनिल पाण्डेय, प्रधानाध्यापिका ममता मिश्रा, पूर्णिमा द्विवेदी पे परीक्षा का आयोजन किया। प्राथमिक विद्यालय रानीपुरवा आदि की बीईओ निगरानी समय प्रकाश पाठक ने की।
शासन के मंशानुरूप शनिवार को कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा मनकापुर में निपुण एसेसमेंट टेस्ट के दूसरे दिन पर्यवेक्षक बृजेश कुमार की उपस्थिति में कक्षा चौथी से लेकर आठवीं तक के बच्चों की परीक्षा होनी थी।जिसमें 203 बच्चों के सापेक्ष 184 बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों को प्रश्न पत्र के साथ ओएमआर शीट उपलब्ध कराई गई। बच्चों ने सही विकल्प को चुनकर ब्लैक पेन से गोले को भरा। जिसका आकलन सरल ऐप के माध्यम से किया गया।इसके तहत चौथी में 31 के सापेक्ष 27, कक्षा पांचवीं में 24 के सापेक्ष 22, कक्षा छठवीं में 48 के सापेक्ष 43, कक्षा सातवीं में 57के सापेक्ष 54 व आठवीं में 43 के सापेक्ष 38 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया,राम अनुज, शताब्दी वर्मा, सुरेश कुमार,अमर ज्योति, अनुराधा मिश्रा,चित्रावती मौर्य, पूनम यादव आदि उपस्थित रहे।



