भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 100वां स्थापना दिवस गोंडा में धूमधाम से मनाया गया
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने बुधवार 25 दिसंबर को अपने 100वें स्थापना दिवस का भव्य आयोजन गोंडा कार्यालय में किया। कार्यक्रम की शुरुआत कामरेड मार्क्स और बाबा साहेब अंबेडकर के चित्रों पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ कामरेड सुभाषचंद्र श्रीवास्तव और कामरेड दीनानाथ पासवान को सम्मानित किया गया। नगर मंत्री कामरेड सुरेश कुमार कनौजिया और राज्य समिति सदस्य कामरेड सत्यनारायण त्रिपाठी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन के संघर्ष और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। दोनों वरिष्ठ नेताओं को शाल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आदर्श, विशाल, शुभम, शिवम, राजेंद्र श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश, दीनानाथ, और यामुद्दीन सहित कई कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर मार्क्स और अंबेडकर को नमन किया।
इस ऐतिहासिक अवसर को मिठाई और चाय-नाश्ते के साथ उल्लासपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के योगदान और उसके आदर्शों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।



