नेताजी बृज भूषण शरण सिंह का जन्मोत्सव हुआ शुरू, प्रतियोगिताओं से आगाज

 

नन्दिनी के अखाड़े में सुर-संग्राम का आगाज, पहले दिन 72 प्रतिभागी पहुंचे क्वार्टर फाइनल में

प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता

Gonda News :

नन्दिनी के अखाड़े में शुक्रवार को बहुप्रतीक्षित चार दिवसीय सुर-संग्राम गायन प्रतियोगिता का भव्य आगाज हुआ। इस आयोजन में पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से आए 300 प्रतिभागियों ने अपनी गायकी के हुनर का प्रदर्शन किया। फिल्मी और नॉन-फिल्मी श्रेणियों के जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आयोजित ऑडिशन के बाद निर्णायक मंडल ने 72 प्रतिभागियों के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की घोषणा की।

संत पागल दास की स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता
सुर-संग्राम प्रतियोगिता का आयोजन सुविख्यात पखावज वादक संत पागल दास की स्मृति में किया गया। पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नवोदित गायकों को मंच प्रदान करने का यह प्रयास भविष्य में भी जारी रहेगा। उनके इस प्रयास की अयोध्या के शास्त्रीय संगीतकारों ने सराहना की और अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

संयोजक महेन्द्र सिंह ने बताया कि ज्यूरी कमेटी ने सुर, ताल और लय के आधार पर प्रतियोगियों को अंक दिए। गिटार पर मोईन अख्तर और शिव पूजन, ढोलक पर अमृत पाण्डेय और ई-पैड पर दीपक श्रीवास्तव ने गायकों के सुर को शानदार संगत दी।

पहले दिन के मुकाबले में जूनियर और सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों में कड़ा संघर्ष देखने को मिला। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले प्रमुख प्रतिभागियों में अंशिक सिंह, अराध्या अवस्थी, तेजस्वनी पाण्डे, अंशिका सिंह, निहारिका गुप्ता, राजविका राजवीर, शाश्वत विशेन, शौर्य मिश्रा, आयुष, सुमित, बालाजी, सगुन और अंजली गुप्ता शामिल हैं।

इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, चेयरमैन डॉ. सत्येन्द्र सिंह, प्रशासक रामविलास सिंह, डॉ. अजय मिश्रा, डॉ. देवानंद तिवारी, डॉ. सुनील तिवारी और डॉ. नवीन सिंह उपस्थित रहे।

चार दिवसीय इस प्रतियोगिता का समापन ग्रैंड फिनाले के साथ होगा। प्रतिभागियों के शानदार प्रदर्शन ने पहले ही दिन इस कार्यक्रम को सफल और यादगार बना दिया है। प्रतियोगिता के अगले चरण के लिए सभी में उत्साह और रोमांच देखने को मिल रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *