नकली दवाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई: गोण्डा में मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी, कई को कारण बताओ नोटिस
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोण्डा, 19 मई 2025
जिले में नकली और घटिया गुणवत्ता की दवाओं की बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। शासन और जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला औषधि निरीक्षक राजिया बानो की अगुवाई में मेडिकल स्टोरों पर निरंतर छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को मनकापुर, मसकनवा, बभनान रोड, धानेपुर, मोतीगंज और भरतगंज क्षेत्रों में संचालित कुल 11 मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान एमआरपी से अधिक मूल्य पर दवाओं की बिक्री, गुणवत्ता में कमी और प्रतिबंधित नारकोटिक्स दवाओं की अनाधिकृत बिक्री जैसे मामलों को संज्ञान में लिया गया। जिन मेडिकल स्टोरों पर अनियमितताएं पाई गईं, उनमें गुड्डू मेडिकल स्टोर, फिजा मेडिकल स्टोर, प्रांजल फार्मा, सुनील मेडिकल स्टोर, विशेन मेडिकल हॉल, अरविंद मेडिकल स्टोर, अश्वनी मेडिकल स्टोर और इन्द्रावती मेडिकल्स शामिल हैं।

सभी संबंधित प्रतिष्ठानों को सुधार के निर्देश देते हुए औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी, देवीपाटन मंडल द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही दुकानों से 09 दवाओं के सैंपल रैंडम आधार पर लेकर प्रयोगशाला जांच हेतु भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।

औषधि निरीक्षक ने बताया कि जिले में निरंतर सैंपलिंग और जांच की प्रक्रिया जारी रहेगी, ताकि आमजन को गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित दवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। प्रशासन की इस सक्रियता से मेडिकल कारोबारियों में हड़कंप है, वहीं आमजन ने इस पहल का स्वागत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *