बलरामपुर। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार वृहद वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम सेवक राम पुरवा में स्थित कान्हा गौशाला के गेट पर एवम् प्रांगण में वृक्षारोपण आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के चेयरमैन डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा किया गया।
इस दौरान क्षेत्रवासियों को निःशुल्क वृक्ष देकर लोगो को वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित भी किया। उक्त अवसर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, डी पी सिंह बैस जिला मीडिया प्रभारी भाजपा, राघवेन्द्र कांत सिंह सभासद, आजम सभासद प्रतिनिधि, मनप्रीत सिंह, पवन शुक्ला वरिष्ठ अधिवक्ता, कुन्नु कश्यप, शुभेंद्र गौरव, रवि गुप्ता सहित आदर्श नगर पालिका परिषद के अधिकारी, कर्मचारी एवम् ग्राम सभा के वरिष्ठजन ने उपस्थित हो कर वृहद स्तर पर पौधारोपण करने का निश्चय किया।



