नववर्ष पर अयोध्या में उमड़ी आस्था, दो लाख भक्तों ने किए रामलला के दर्शन
अयोध्या की पावन धरा पर भक्ति का महासंगम
हनुमानगढ़ी और रामजन्मभूमि पर श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक भीड़
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Ayodhya News :

नववर्ष के पहले दिन अयोध्या में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। रामनगरी में रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन के लिए देशभर से आए करीब दो लाख भक्तों ने अपनी आस्था प्रकट की। भोर होते ही रामजन्मभूमि पथ और हनुमानगढ़ी के भक्तिपथ पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। जैसे ही मंदिरों के कपाट खुले, जय श्रीराम के गगनभेदी उदघोष से समूचा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

रामलला के दर्शन का बना नया रिकॉर्ड

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपतराय और सुरक्षा प्रभारी बलरामाचारी दुबे के अनुसार, रामलला के दर्शन के लिए इस वर्ष का पहला दिन ऐतिहासिक रहा। शाम चार बजे तक दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दो लाख को पार कर गई, जो कि अब तक का नया रिकॉर्ड है। इससे पहले 23 जनवरी 2024 को प्राण-प्रतिष्ठा के दिन सवा दो लाख श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर चुके थे।

भक्ति का सैलाब और व्यवस्था का अनुकरणीय उदाहरण दिखा

हनुमानगढ़ी के प्रधान पुजारी रमेश दास ने बताया कि सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए कतार में खड़े नजर आए। मंगला आरती सुबह 4:30 बजे हुई, जिसके बाद श्रृंगार आरती के साथ दर्शन का सिलसिला शुरू हुआ। भक्तों के उत्साह को देखते हुए रामजन्मभूमि पथ पर 15 लेन और मंदिर परिसर में पांच कतारों से दर्शन की व्यवस्था की गई। मुख्य द्वार से प्रवेश और नवनिर्मित मार्ग से निकास का प्रबंधन सुचारू रूप से किया गया।

हनुमानगढ़ी पर उमड़ा जनसैलाब

हनुमानगढ़ी में भी भक्तों का सैलाब देखते ही बनता था। सुबह से रात 11 बजे तक चलने वाली शयन आरती तक श्रद्धालुओं का आना जारी रहा। भक्ति पथ पर 100 मीटर से भी अधिक लंबी कतारें बनी रहीं।

आस्था के आगे बौनी हुईं दिक्कतें

नववर्ष पर अयोध्या की पवित्र भूमि पर भगवान श्रीराम के दर्शन और आशीर्वाद के लिए भक्तों का उत्साह अद्वितीय था। आस्था की इस ललक ने हर कठिनाई को बौना साबित कर दिया। रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने इस नववर्ष को अपने जीवन का एक अनमोल क्षण बनाते हुए कहा कि नव वर्ष पर रामलला और हनुमंत लला के दर्शन के अलावा अयोध्या तीर्थ में आना सौभाग्य की बात है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *