जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार के दिशानिर्देशन में आयोजित हुई कार्यशाला

 नव चयनित मुख्यसेविकाओं को प्रशिक्षण के साथ ब्लॉक स्तर तैनाती की प्रक्रिया शुरू, जिले के रिक्त पदों को भरने की कवायद तेज

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में नव चयनित 64 सुपरवाइजरों (मुख्यसेविकाओं) में से 62 ने जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय पहुंचकर जॉइनिंग ले ली है। जॉइनिंग के साथ ही विभाग ने इन सभी मुख्यसेविकाओं को कार्यालय में ही प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें विभागीय दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया और बच्चों के पोषण, बाल विकास परियोजनाओं तथा अन्य संबंधित योजनाओं के कामकाज की विस्तार से जानकारी दी गई।

सोमवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार ने स्वयं नव चयनित मुख्यसेविकाओं को विभागीय नीतियों और कार्यप्रणाली से परिचित कराया। साथ ही उन्हें ब्लॉक स्तरीय बाल विकास परियोजनाओं में तैनाती की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण सत्र में सीडीपीओ राम प्रकाश मौर्या और जिला कोऑर्डिनेटर राजकुमार ने फील्ड वर्क और कार्यस्थल पर पालन किए जाने वाले मानकों की विस्तार से जानकारी दी। नव चयनित मुख्यसेविकाओं के सवालों का जवाब भी उसी दौरान दिया गया।

जॉइनिंग कर चुकी मुख्यसेविकाओं को जिले के 17 ब्लॉक स्तरीय बाल विकास परियोजनाओं में तैनात करने के लिए फाइलों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विभाग की योजना है कि इन सभी को ब्लॉक परियोजनाओं में तैनात किया जाएगा। हालांकि, जिले के कुल रिक्त 88 पदों में से यदि नई तैनाती वाली 64 मुख्यसेविकाएं भी पूरी तरह तैनात हो जाएं, तो भी 22 पद रिक्त रह जाएंगे। इस स्थिति के चलते, अधिकांश ब्लॉकों में मुख्यसेविकाओं की संख्या स्वीकृत पदों के मुकाबले एक-एक कम रहेगी।

इसके बावजूद जिले के ब्लॉक पंडरी, कृपाल, रुपईडीह और बभनजोत को इस कमी से मुक्त रखा गया है। इन ब्लॉकों में सभी स्वीकृत मुख्यसेविका पदों को पूरा किया जाएगा। विभाग का यह कदम सुनिश्चित करता है कि आकांक्षी और महत्वपूर्ण ब्लॉकों में सेवा की गुणवत्ता प्रभावित न हो।

ज्ञात हो कि नियुक्ति पत्र पाने के पखवारे भर के भीतर ही जिला आवंटन हुआ था, लेकिन अभी तक इनकी तैनाती पूरी तरह से लागू नहीं हो पाई थी। इसी कारण विभाग ने जॉइनिंग कर लेने वाली सभी मुख्यसेविकाओं की रोजाना हाज़िरी लेकर कार्यालय में प्रशिक्षण शुरू किया है। इस दौरान पैम्फलेट और ब्रोशर के माध्यम से उन्हें योजनाओं और कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

प्रशिक्षण और तैनाती प्रक्रिया में कोऑर्डिनेटर सरोज तिवारी, इमरान अली के अलावा परेश आनंद सहित अन्य कर्मी भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *