तरबगंज नगर पंचायत में नागरिक संगम कार्यक्रम का हुआ आयोजन
डीएम नेहा शर्मा ने चौपाल लगाकर सुनीं जनता की समस्याएं
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा।
तरबगंज नगर पंचायत में शुक्रवार को नागरिक संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनता की समस्याओं का समाधान करने और उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए चौपाल लगाई। कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत कार्यालय के पास किया गया, जहां डीएम ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया। डीएम ने नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन का निरीक्षण किया।
डीएम ने दिया समस्याओं के निराकरण का आश्वासन
कार्यक्रम में विभिन्न मांग-आधारित समस्याओं को लेकर उपस्थित लोगों ने डीएम ने अपनी फरियाद रखी। जितेन्द्र कुमार ने आवास न मिलने की शिकायत दर्ज कराई, जिस पर डीएम ने अधिशासी अधिकारी से जवाब-तलब किया। राम अचल, कृष्णा, धर्मा, पाटन, विमला, हसीना बानो, नासिरा बानो सहित अन्य फरियादियों की समस्याएं भी सुनी गईं। राशन कार्ड और पेंशन योजना में हो रही अनियमितताओं को लेकर कई शिकायतें प्राप्त हुईं।
सीता पति, इंदु देवी और उर्मिला सिंह के आवेदन पर डीएम ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने अधिकारियों को सभी समस्याओं के त्वरित समाधान का आदेश देते हुए जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने स्वच्छता अपनाने पर जोर दिया और कूड़ा निस्तारण से जुड़ी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी नागरिकों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की।
कार्यक्रम में कई विभागों द्वारा शिविर लगाए गए, जिनमें बिजली, नगर पंचायत, आपूर्ति विभाग और समाज कल्याण विभाग प्रमुख थे। इन शिविरों में अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना और उन्हें समाधान के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख मनोज कुमार पांडे और नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश पांडे ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और जनता की समस्याओं को सुना। अफसरों में एडीएम आलोक कुमार, एसडीएम विशाल कुमार, सीओ उमेश्वर प्रभात सिंह, तहसीलदार अनुराग पांडे और बीडीओ रवि कुमार गुप्ता ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम के अंत में डीएम ने स्वच्छता और सामाजिक सहयोग का महत्व बताते हुए लोगों से अपील की कि वे अपनी जिम्मेदारियों को समझें और समाजहित में योगदान दें।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं और नागरिकों ने डीएम की पहल की सराहना की। इस प्रकार का आयोजन लोगों और प्रशासन के बीच संवाद को मजबूत करता है और समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करता है।
डीएम नेहा शर्मा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जाए और जनता को उनके समाधान की जानकारी दी जाए।



