गृहमंत्री की टिप्पणी पर कांग्रेस का विरोध, सौंपा ज्ञापन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोंडा। संसद में गृहमंत्री अमित शाह पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ने कचहरी परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने किया।

“बाबा साहेब पर ऐसी टिप्पणी को नहीं सहेगा हिंदुस्तान” और “केंद्रीय गृहमंत्री को बर्खास्त करो” जैसे नारों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर सौंपा।

जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने कहा, “सरकार के केंद्रीय और राज्य मंत्रियों को महापुरुषों के खिलाफ बोलने की आदत पड़ गई है। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब के प्रति की गई अनुचित टिप्पणी न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह देश की अवाम के लिए असहनीय है। हम राष्ट्रपति जी से मांग करते हैं कि गृहमंत्री अमित शाह को तुरंत बर्खास्त कर जेल भेजा जाए।”

इस विरोध प्रदर्शन में जिला प्रवक्ता शिवकुमार दुबे, अल्पसंख्यक अध्यक्ष सगीर खान, विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुभाष पांडे, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ओम प्रकाश सोनकर, विनय प्रकाश त्रिपाठी, शाहिद अली कुरेशी, अवसार अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, नगर पंचायत प्रत्याशी अवधेश तिवारी, दीप कुमार मिश्र, अब्दुल्ला, राजू सेवादल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *