प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा, 25 जनवरी। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी.जी. कॉलेज की एनएसएस इकाई के तत्वाधान में शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक की पत्नी डॉ. तन्वी मलिक ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए लोकतंत्र के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मौसमी सिंह और डॉ. नीतू सिंह के नेतृत्व में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस दौरान कविता, निबंध, पोस्टर, रंगोली और अंताक्षरी प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रंगोली प्रतियोगिता में अल्फिया शेख प्रथम, मुस्कान नाग द्वितीय और रानी शाहू तृतीय स्थान पर रहीं। निर्णायक मंडल में कंचनलता पांडेय और अनु उपाध्याय शामिल रहीं। कविता प्रतियोगिता में प्रतिष्ठा मिश्रा प्रथम, राधा मिश्रा द्वितीय और निशा तृतीय स्थान पर रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता में अंजली यादव ने प्रथम, निशा यादव ने द्वितीय और राधा मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में मतदान जागरूकता के लिए शपथ ग्रहण कराया गया, जिसमें महाविद्यालय के स्टाफ और छात्राओं ने भाग लिया। अंताक्षरी प्रतियोगिता में सभी स्टाफ सदस्यों को शामिल किया गया। निर्णायक मंडल में गीता श्रीवास्तव और मानवेन्द्र श्रीवास्तव रहे।

मुख्य अतिथि डॉ. तन्वी मलिक ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित करते हुए कहा कि देश की प्रगति के लिए हर मतदाता का मतदान करना जरूरी है। कार्यक्रम में अर्जुन कुमार चौबे, शुबेंदु वर्मा, राजेश मिश्रा, प्रियंका तिवारी, सुनीता मिश्रा, डॉ. कुमकुम सिंह, नेहा जयसवाल, हिमांशी मिश्रा, तवरेज, वंदना मिश्रा, रोली, ईला, प्रीती, वर्तिका श्रीवास्तव, गंगेश त्रिपाठी, मनोज सोनी, मंगली राम, दिनेश मिश्रा और दिनेश श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *