निजी स्कूलों की मनमानी फीस और किताबों की लूट के खिलाफ कांग्रेस का विरोध, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। जिले में निजी स्कूलों द्वारा बच्चों से मनमानी फीस व ड्रेस-किताब के नाम पर की जा रही लूट के खिलाफ कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर आई है। जिला कांग्रेस कमेटी ने एक प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि स्कूलों द्वारा बच्चों से की जा रही आर्थिक शोषण पर रोक लगाई जाए और किताबें, कॉपियां व ड्रेस निर्धारित मूल्य पर ही उपलब्ध कराई जाएं।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राम प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के रहते निजी विद्यालयों की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है। अभिभावक महंगी फीस, महंगे ड्रेस व किताबों के बोझ तले दबे हुए हैं, लेकिन प्रशासन और सरकार आंख मूंदे बैठी है।
ज्ञापन सौंपने वालों में शहर कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद अली कुरेशी, प्रवक्ता शिव कुमार दुबे, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, पीसीसी सदस्य जलील अहमद खान, सेवा दल अध्यक्ष प्रदुमन शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष राज बहादुर सिंह, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, धर्मराज सिंह, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष अर्जुन वर्मा, पूर्व प्रधानाध्यापक बृजेश द्विवेदी, ज्ञान चंद्र श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र पांडे, एडवोकेट चांद खान, राजेश सिंह, अल्पसंख्यक अध्यक्ष सगीर खान, शहर अल्पसंख्यक अध्यक्ष वसीम सिद्दीकी, इबाद खान, मोहम्मद सलीम कुरैशी, हरिराम वर्मा, राजू सेवादल, हयात अवसर, अहमद अब्दुल्ला सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही इस मुद्दे पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो व्यापक जनआंदोलन छेड़ा जाएगा।



