गोंडा में इफको का नैनो उर्वरक आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा।
इफको द्वारा सोमवार 08 सितंबर 2025 को नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी आधारित सहकारी विक्रय केंद्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आईएफएफडीसी, एग्री जंक्शन, इफको बाजार, सहकारी क्रय-विक्रय समिति, सहकारी संघ तथा केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार के लगभग 90 विक्रय केंद्र प्रभारियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की शुरुआत इफको क्षेत्र अधिकारी अतर सिंह ने की। मुख्य अतिथि उप निदेशक कृषि गोंडा ने किसानों को नैनो उर्वरकों के उपयोग के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यह उर्वरक न केवल उत्पादन बढ़ाने में सहायक हैं बल्कि लागत घटाने और पर्यावरण संरक्षण में भी उपयोगी साबित होंगे। विशिष्ट अतिथि जिला कृषि अधिकारी गोंडा ने उर्वरक वितरण प्रणाली, संतुलित उर्वरक उपयोग और जैविक खेती के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर इफको लखनऊ के उप महाप्रबंधक (विपणन) एस.के. वर्मा ने नैनो उर्वरकों के साथ-साथ जल विलेय उर्वरक, जैव उर्वरक एवं इनके उपयोग की विधि और लाभों पर विस्तृत जानकारी दी। आईएफएफडीसी विपणन अधिकारी दिलीप कुमार त्रिपाठी ने उच्च गुणवत्ता वाले बीजों के बारे में चर्चा की, वहीं इफको एमसी से आए हर्षित और शशांक मिश्रा ने कृषि रसायनों से जुड़ी उपयोगी जानकारियां साझा कीं।
कार्यक्रम का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक क्षेत्र प्रबंधक दिनेश सिंह ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन से सहकारी विक्रय केंद्र प्रभारियों को आधुनिक कृषि तकनीकों एवं नैनो उर्वरकों के उपयोग के प्रति नई दिशा मिली।



