जमीनी विवाद में महिला व पति से मारपीट, चार नामजद पर मुकदमा
Gonda News
परसपुर (गोण्डा)। थाना परसपुर क्षेत्र के ग्राम सरदार पुरवा डेहरास में जमीनी रंजिश को लेकर एक महिला और उसके पति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्राम निवासी कृपाला देवी पत्नी कुंवर बहादुर सिंह ने थाने में दर्ज कराई तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव के ही पवन सिंह, अनुज सिंह, सोनी सिंह और आशा सिंह से जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। इसी रंजिश के चलते चारों ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मुक्का, थप्पड़, लात और घूंसों से मारपीट की।
कृपाला देवी ने बताया कि शोर सुनकर जब उनके पति कुंवर बहादुर सिंह पुत्र स्व. बाबूराम सिंह मौके पर पहुंचे तो विपक्षियों ने उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया। जाते-जाते आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और चेतावनी दी कि यदि पुलिस में शिकायत की गई तो अंजाम गंभीर होगा।
इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।



