पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोंडा में धूमधाम से मना 79वां स्वतंत्रता दिवस
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, रेल परिसर गोंडा में मंगलवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. अपर्णा सक्सेना द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। इसके बाद विद्यालय प्रांगण में विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
‘नन्हा मुन्ना राही हूं’ की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। बच्चों द्वारा योग कार्यक्रम का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों और क्रांतिकारियों के योगदान को याद किया गया।
विकसित भारत निर्माण के संकल्प के तहत ‘नशा मुक्त भारत’ अभियान पर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य श्री सुरेश चंद्र मिश्रा, गणेश कुमार, लक्ष्मी शंकर, महाजन यादव, रवि प्रकाश, प्रदीप पांडेय सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
देशभक्ति गीतों, नारे और तिरंगे की शान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।



