पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोंडा में धूमधाम से मनाया गया 62वां स्थापना दिवस
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा, 13 दिसंबर 2024 – पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, रेल परिसर गोंडा में केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की प्राचार्या, डॉ. अपर्णा सक्सेना के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों, और आमंत्रित अतिथियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस विशेष अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक आरडी. मिश्रा, विद्यालय प्रबंध समिति की सदस्य सविता सिंह, और भूतपूर्व छात्र निखिल मिश्रा, मनीष पांडे, शिवेंद्र प्रताप सिंह, प्रशांत मिश्रा आदि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार ने भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ पीएम श्री क्रियाकलापों की आकर्षक प्रदर्शनी से हुआ, जिसमें छात्रों द्वारा तैयार विभिन्न शैक्षणिक और रचनात्मक परियोजनाएं प्रदर्शित की गईं। इसके बाद, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हुई।
समूह नृत्य के जरिए छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न समूह नृत्यों की प्रस्तुति दी, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। ज्ञान और बुद्धिमत्ता की परीक्षा के लिए छात्रों ने प्रश्नोत्तरी में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य सचिन अग्रवाल, लक्ष्मी शंकर, श्याम कुमार, और गणेश कुमार समेत विद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।
भूतपूर्व छात्रों ने अपनी पुरानी यादों को साझा करते हुए विद्यालय के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए भविष्य में सहयोग का आश्वासन दिया।
प्राचार्या डॉ. अपर्णा सक्सेना ने अपने संबोधन में केंद्रीय विद्यालय संगठन की 62 वर्षों की यात्रा पर प्रकाश डाला और विद्यालय के सतत विकास के लिए सभी शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी को इस संगठन के मूल्यों और आदर्शों को बनाए रखने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह दिन सभी के लिए यादगार बन गया और विद्यालय की उपलब्धियों को एक नई दिशा में ले जाने का संकल्प लेकर संपन्न हुआ।



