पुत्र ने ही की थी पिता की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
कुवांनो जंगल में हत्या का पुलिस ने किया राजफास, आरोपी पुत्र गिरफ्तार
बयान बदलते रहने से पुलिस के शक के घेरे में आया पुत्र, घायल होने का बहाना कर अस्पताल में था भर्ती
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। थाना खरगूपुर पुलिस ने कुवानों जंगल में घटित एक हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना का सफल अनावरण कर वारदात में प्रयुक्त बांका भी बरामद किया है।
13 सितंबर को थाना खरगूपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम शिवगढ़ गंगासागर और उनके पुत्र अनोखीलाल कुवांनो जंगल में लकड़ी लेने गए थे। इसी दौरान गंगासागर की धारदार हथियार से हत्या कर शव को जंगल को छोड़कर भाग आया। सूचना पर थाना पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की।
पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार राय के नेतृत्व में थाना प्रभारी खरगूपुर की टीम ने जांच के बाद आरोपी अनोखीलाल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी अनोखीलाल ने कबूल किया कि उसके तीन भाई हैं, जिनमें वह सबसे बड़ा है। छोटा भाई बीमार रहता था और पिता गंगासागर उसकी देखभाल में समय और पैसा खर्च करते थे। इसी कारण अनोखीलाल को लगता था कि पिता उसके साथ भेदभाव करते हैं और उसे आर्थिक मदद नहीं देते। पिता द्वारा लगातार उपेक्षा और डांट-फटकार से नाराज होकर उसने पिता की हत्या की योजना बनाई।
वारदात के दिन अनोखीलाल अपने पिता के साथ जंगल गया और मौका पाकर धारदार हथियार से गंगासागर पर हमला कर दिया। हत्या के बाद शव को जंगल में छोड़ वह घर लौट आया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बांका भी बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी अनोखीलाल पुत्र स्वर्गीय गंगासागर निवासी शिवगढ़ थाना खरगूपुर, जनपद गोंडा के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक ने इस खुलासे को बड़ी सफलता बताते हुए टीम को सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *