गोंडा में पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाश घायल, अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार
छपिया पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, कई संगीन मामलों में वांछित थे दोनों आरोपी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। थाना छपिया क्षेत्र में बुधवार को पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान हुई मुठभेड़ में दो शातिर गोकशी के आरोपी बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं।

एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर चल रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। एएसपी पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण और सीओ मनकापुर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता और छपिया थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय की टीम को यह सफलता मिली।

जानकारी के अनुसार, 8 अप्रैल को थाना छपिया क्षेत्र के ग्राम मल्हीपुर में प्रतिबंधित पशु के मांस मिलने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा था। इस संबंध में वादी मनीष कुमार पांडेय की तहरीर पर तीन नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। उसी दिन पुलिस ने एक आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तीन टीमें गठित कर दीं और एसओजी तथा सर्विलांस यूनिट को भी लगाया गया। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि मुकदमे के दो वांछित आरोपी नासिर और कलीम, जो मल्हीपुर गांव के निवासी हैं, दीनगर क्रॉसिंग से स्वामीनाथन मंदिर की ओर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर दी।

पुलिस को देख दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों के पैर में गोली लगी और उन्हें मौके से दबोच लिया गया। घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नासिर और कलीम पुत्रगण अजीज निवासी ग्राम मल्हीपुर, थाना छपिया के रूप में हुई है। दोनों पर पहले से ही कई संगीन मामले दर्ज हैं। नासिर के खिलाफ एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट और गोवध निवारण अधिनियम सहित 10 मुकदमे और कलीम पर हत्या के प्रयास, अपहरण, एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट सहित 7 मुकदमे पंजीकृत हैं।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ दो नए मुकदमे — मुकदमा संख्या 98/25 और 100/25 — छपिया थाने में दर्ज कर लिए हैं और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता, छपिया थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय, सर्विलांस प्रभारी अनुज त्रिपाठी, उप निरीक्षक प्रशांत गुप्ता, तेज नारायण गुप्ता, हेड कांस्टेबल अमित पाठक, हृदय नारायण दीक्षित, रणधीर सिंह, रवि, महेंद्र यादव और कांस्टेबल अमितेश सिंह, अंशुमान पांडेय, आदित्य पाल शामिल रहे।

पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान इसी तरह जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *