पंडित सिंह की जन्म-जयन्ती पर उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धासुमन अर्पित कर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
सूरज सिंह बोले- मेरे पिता के समर्थक ही मेरी पूँजी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News
देवीपाटन मंडल में मंगलवार को आयोजित भव्य समारोह में समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्मृतिशेष विनोद कुमार पंडित सिंह जी की जन्म-जयन्ती पर हजारों समर्थकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। ठंड के बावजूद जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन होटल सूरज कॉन्टिनेंटल में किया गया, जहां सुवंश मिलेनियम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इसके अलावा मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर, इंडियन आइडल गर्ल राधा श्रीवास्तव, और भोजपुरी बाल कलाकार आर्यन बाबू ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया

समारोह में पूरे देवीपाटन मंडल से आए विशिष्ट एवं बुजुर्ग जनों को सम्मानित किया गया। साथ ही शिक्षा जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कई प्रतिभाओं को मेडल एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय ने दिवंगत नेता पंडित सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा, “पंडित सिंह सिर्फ जिले के नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के चहेते नेता थे। उनकी कार्यशैली और मिलनसार स्वभाव से हर कोई प्रभावित था। उनके जाने से पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ है, लेकिन उनकी विरासत को संभालना हम सबकी जिम्मेदारी है।”

इस मौके पर आयोजनकर्ता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सपा नेता सूरज सिंह ने कार्यक्रम में आए सभी विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय को स्मृति चिह्न और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में कई अतिथि मौजूद रहे, जिनमें पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह, राकेश कुमार वर्मा, राम आसरे विश्वकर्मा, पवन पाण्डेय, पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे, डॉ. अभिषेक सिंह, पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह, पूर्व एमएलसी महफूज खां, जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन, एवं संजय विद्यार्थी प्रमुख थे।

कार्यक्रम के अंत में पूर्व प्रमुख महेश सिंह, पूर्व प्रमुख नरेंद्र सिंह, और डॉ. अभिषेक सिंह चंदू ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इस भव्य आयोजन ने न केवल पंडित सिंह की यादों को ताजा किया, बल्कि उनकी अमर विरासत को और मजबूत बनाने का संदेश भी दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *