प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता
*गोंडा जंक्शन से ट्रेन पकड़ने पहुचे शिक्षको ने भरी हुंकार*
*स्टेशन पर की नारेबाजी*
गोंडा।हजारों शिक्षकों के साथ पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में आयोजित धरना प्रदर्शन में गोंडा के शिक्षकों द्वारा गोंडा जंक्शन से रवानगी आज केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर जनपद गोंडा से हजारों शिक्षक कर्मचारियों के साथ उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ और उत्तर प्रदेश के पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी ने गोंडा जंक्शन पर पहुंचकर विभिन्न ट्रेनों से दिल्ली का सफर प्रारंभ किया कल दिनांक 10 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदर्शन करेंगे मांगे पूरी न होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
पुरानी पेंशन बहाली ना होने से नौजवानों का भविष्य खतरे में है जिला अध्यक्ष विनय तिवारी ने कहा की सरकारी शिक्षकों कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं बड़े-बड़े आंदोलन के बाद भी पुरानी पेंशन बहाली का संघर्ष किसी नतीजे पर नहीं पहुंच रहा है अब हमें आर पार की लड़ाई लड़ना होगा हजारों शिक्षकों के साथ स्टेशन पर उपस्थित पदाधिकारी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल होने तक हम लोगों का धरना प्रदर्शन आंदोलन जारी रहेगा देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे आंदोलन अब दिल्ली पहुंचकर एक महा ओंकार रैली पुरानी पेंशन की जन अधिकार रैली में बदल जाएंगे और आने वाले समय में सरकारी ध्यान नहीं देती है तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतते होंगे इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विनय तिवारी उमाशंकर सिंह, कोषाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला, और बलवंत सिंह, देवकीनंदन शुक्ला, दीपक पांडे, कुलदीप पाठक, विपिन सिंह, समेत हजारों शिक्षक उपस्थित रहे।



