Todaynews24

अविनाश पांडेय 

बलरामपुर । आज दिनांक 24.5.2020 को थाना कोतवाली नगर बलरामपुर में राजापुर भरिया के जंगल में एक व्यक्ति पेड़ पर लटका हुआ पाया गया हैl सूचना देने पर मौके पर कोतवाली नगर की पुलिस एवं क्षेत्राधिकारी नगर तुरंत पहुंचे। जामुन के पेड़ पर गमछे से लटका हुआ एक नवयुवक पाया गया l

उसकी जेब से एक पर्स, 3800 रुपये, बीड़ी का बंडल, पान मसाला, एक रेल टिकट ,आधार कार्ड की प्रति और हाउस क्वॉरेंटाइन का एक प्रमाण पत्र पाया गया l आधार कार्ड से उस युवक की पहचान हुई। मृतक युवक का नाम राकेश कुमार पुत्र चेतराम उम्र 22 वर्ष निवासी जिगना थाना कोतवाली नगर हुई l

मौके पर मृतक के परिजनों को बुलाया गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि यह व्यक्ति 3 मई 2020 को ही वापस लौटा था। उसके भाई ने बताया कि उसकी उससे दिनांक 23 मई 2020 को 10:00 बजे बात हुई थी।

मृतक के पर्स से एक युवती का फोटो भी बरामद हुआ है। मृतक के भाई ने यह बताया कि वह युवती उनके परिवार की नहीं है। मृतक की जेब से एक मोबाइल भी प्राप्त हुआ है l प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है l इस घटना के अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है l

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *