प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
गोण्डा, संवाददाता। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा कटरा बाज़ार के नेतृत्व में नगर पंचायत कटरा बाज़ार के परिसर में बैंक के फंसे क़र्ज़ की वसूली के लिए एकमुश्त समझौता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कटरा बाज़ार क्षेत्र की विभिन्न शाखाओं ने भी हिस्सा लिया। तकरीबन 2.15 करोड़ धनराशि के कुल 200 खातों का निस्तारण किया गया। समझौता शिविर में क्षेत्र के ऋण खाताधारकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। खाताधारकों ने बैंक के इस कदम की सराहना की।
इस अवसर पर प्रधान कार्यालय मुरादाबाद से आए हुए सहायक महाप्रबन्धक एपी गुप्ता, मुख्य प्रबंधक कपिल अग्रवाल, वरिष्ठ प्रबंधक सुधीर शुक्ला, वरिष्ठ प्रबंधक आराधना सिंह, एफएलसी केके पाण्डेय, अभिषेक सिंह, बीके सिंह, शिवम् मिश्रा, सुनील तिवारी, अनीस मिश्रा एवं क्षेत्र की समस्त शाखाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।



