प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News ::
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द यादव से पन्त नगर स्थित कार्यालय पर मुलाकात कर ज्ञापन सौपा। पदोन्नति के संबंध में शिक्षक नेताओं ने बातचीत की। नेताओं ने कहा कि जनपद में कुल कितने पद रिक्त है उसका तुलनात्मक विवरण प्रकाशित किया जाय जिससे पारदर्शिता प्रदर्शित हो, सम्पूर्ण रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति,काउंसिलिंग की तिथि निर्धारित करके दिव्यांग महिला,पुरूष, सामान्य महिला के साथ पुरुष शिक्षको को बुलाया जाय, जो शिक्षक पदोन्नति छोड़ दे या इन्कार करे उनको रिक्त मानकर पदोन्नति की कार्यवाही पूर्ण किया जाने की मांग की गई जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया है कि पदोन्नति पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न होगी।इन्कार या छोड़ने वाले शिक्षकों के बारे में रिक्तियों की संख्या सचिव परिषद से मार्गदर्शन प्राप्त कर कार्यवाही की जाएगी।
प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष आनंद कुमार त्रिपाठी ,जिला मंत्री विजय नारायण पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह , संयुक्त मंत्री मीडिया प्रभारी वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे।



