कल 18 अक्टूबर को लखनऊ में जुटेंगे शिक्षा मित्र
Gonda News ::
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के आवाहन पर शिक्षामित्र सम्मान बचाओ महारैली का आयोजन इको गार्डन लखनऊ में कल दिनांक 18 अक्टूबर को आयोजित है जिसमें जनपद से हजारों शिक्षामित्र कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्रा ने ब्लाकवार समीक्षा की समीक्षा के दौरान सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई सभी ब्लॉकों से कम से कम एक बस भर कर शिक्षामित्र प्रतिभाग करेंगे जिसमें इटियाथोक से नक्छेद सोनकर रुपईडीह से तिलकराम वर्मा पंडरी कृपाल से हनुमंत तिवारी मुजेहना से अशोक त्रिपाठी कटरा से श्रवण कुमार शुक्ला हलधरमऊ से राजकुमार शुक्ला करनैलगंज से मनुआ त्रिपाठी परसपुर से महेंद्र प्रताप सिंह बेलसर से रावेन्द्र कुमार सिंह तरबगंज से दीप चंद्र मिश्रा नवाबगंज से घनश्याम तिवारी वजीरगंज से राजकुमार मनकापुर से महेंद्र विक्रम कुशवाहा छपिया से वशिष्ठ पांडे बबनजोत से मनोज कुमार झंझरी से अभिमन्यु प्रसाद मिश्र नगर क्षेत्र से फिरोज अहमद को जिम्मेदारी दी गई है और सभी से अपील की गई है कि कल प्रात: 7:00 बजे के पूर्व जनपद मुख्यालय से अपनी-अपनी गाड़ी रवाना कर देगें इस मौके पर महामंत्री शिव मूर्ति पांडे मंडल अध्यक्ष रामलाल साहू वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह राजेंद्र प्रसाद वर्मा तेजेंद्र कुमार शुक्ला कृष्ण कुमार पांडे मनोज कुमार मिश्रा जितेंद्र प्रकाश ओझा शिव शंकर इंदु पांडे माधुरी सिंह उपस्थित रही।



