मध्याह्न भोजन योजना की धनराशि समय पर न मिलने से शिक्षकों में आक्रोश,
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष विनय तिवारी के नेतृत्व में एडीएम को सौंपा ज्ञापन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

मध्याह्न भोजन योजना की कन्वर्जन कास्ट और रसोइयों के मानदेय का भुगतान समय पर न होने से नाराज़ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष विनय तिवारी और जिला मंत्री उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर जिलाधिकारी को यह ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में बताया गया कि कन्वर्जन कास्ट की धनराशि समय पर न भेजने के कारण शिक्षकों को अपने निजी खर्च से मध्याह्न भोजन योजना का संचालन करना पड़ रहा है। पिछले छह महीने से फल वितरण के लिए धनराशि नहीं आई है और रसोइयों का मानदेय भी समय से नहीं मिल रहा है, जिससे योजना संचालन में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। जिलाध्यक्ष विनय तिवारी ने कहा कि चार-चार महीने से कन्वर्जन कास्ट न मिलने से शिक्षक बेहद परेशान हैं, और वर्तमान में रसोइयों के मानदेय और फल वितरण की धनराशि भेजने में हीला-हवाली हो रही है। जिलाधिकारी से मांग की गई कि मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा कर इन समस्याओं का समाधान किया जाए।

इसके बाद, संघ के पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से उनके कार्यालय में मुलाकात की और नव नियुक्त 12,460 शिक्षकों के वेतन भुगतान में हो रही देरी का मुद्दा उठाया। संघ के जिलाध्यक्ष विनय तिवारी और जिला मंत्री उमाशंकर सिंह ने बताया कि सत्यापन का अपडेट ठीक से नहीं किया जा रहा है। कई शिक्षकों के सत्यापन प्राप्त हो चुके हैं, लेकिन उनकी फीडिंग नहीं की जा रही है, जिससे वेतन भुगतान में देरी हो रही है। इसके साथ ही, दो महीने से पुरानी पेंशन विकल्प पत्र भी कार्यालय में पड़ा है, लेकिन जांच अधिकारी जांच के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं। संगठन ने पुरानी पेंशन के विकल्प पत्र को तुरंत भेजने की मांग की, जिससे 2005 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन लागू हो सके और भविष्य निधि की कटौती प्रारंभ हो सके।

इस ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें जिला संयुक्त मंत्री एवं ब्लॉक अध्यक्ष तरबगंज बलवंत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष वजीरगंज अवनीश पांडेय, जिला संगठन मंत्री एवं ब्लॉक अध्यक्ष मुजेहना कुलदीप पाठक, जिला सहायक लेखाकार संदीप त्रिपाठी, ब्लॉक संयोजक झंझरी अनुपम पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष कटरा बाजार मुरली मनोहर शुक्ला, जिला प्रवक्ता इरफान मोइन, नगर संयोजक मंजूर इलाही, ब्लॉक उपाध्यक्ष मुजेहना रामस्वरूप भास्कर, कुलदीप शुक्ला, सुजीत त्रिपाठी, मंत्री पंडरी कृपाल पवन गुप्ता, कोषाध्यक्ष झंझरी पंकज चौधरी, अमित त्रिपाठी, विनय मिश्रा, चंद्रभान वर्मा, उमाशंकर पांडेय, गौरव, सोमेश सिंह, बृजेश शुक्ला और धीरज कुमार शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *