बेलसर में शिक्षामित्र संघ की बैठक: 5 सितंबर को लखनऊ महा आंदोलन की तैयारियों पर चर्चा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
आज दिनांक 11 रविवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की बेलसर इकाई की एक आवश्यक बैठक ब्लाक संसाधन केंद्र बेलसर में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 5 सितंबर 2024 को लखनऊ में आयोजित होने वाले महा आंदोलन की तैयारियों को अंतिम रूप देना था।
बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक संरक्षक विनायक प्रसाद उपाध्याय ने की, जबकि संचालन का दायित्व जिला प्रचार मंत्री एवं बेलसर के महामंत्री कृष्ण कुमार पांडे ने निभाया। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष रवेंद्र सिंह ने सभी शिक्षामित्रों से एकजुट होने की अपील की, वहीं ब्लॉक कोषाध्यक्ष रमेश कुमार मिश्रा ने न्याय पंचायतों में भ्रमण के लिए समय निर्धारित किया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने भी सभी शिक्षामित्रों से 5 सितंबर को लखनऊ चलने की अपील की, जबकि महिला उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा शुक्ला ने विशेष रूप से महिला शिक्षामित्रों को आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।
इस बैठक में कुलदीप सिंह, मनोज सिंह, अनिरुद्ध सिंह, सूर्य मोहन मिश्रा, सत्येंद्र कुमार, सुमन सिंह, जया तिवारी, लीना पाठक, सोनू मिश्रा, निशा सिंह, सीमा सिंह, मुरलीधर दुबे, शिव सहाय, दूधनाथ, रोहित कुमार, राम सुफल, द्वारिका प्रसाद, राम सेवक और राजकुमार मौर्य सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।



