गोंडा।
नवीन कृषि उत्पादन समिति के फल सब्जी मंडी एसोसिशन अध्यक्ष नज़र मोहम्मद उर्फ नजरू का शुक्रवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वे वर्ष 2001 से अब तक एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे थे साथ ही गोंडा के जमीयत उर राइन चौधरी भी रह चुके है। उनकी ही देख रेख में मंडी स्थानांतरण हुआ था नज़र भाई गोंडा के माने जाने लोगो मे से रहे अपनी बिरादरी के साथ समाज के सभी वर्गो को जोड़कर रखते थे क्रोरोना काल में महीनो तक लोगो की हर संभव मदद की है 25 जनवरी की रात मे अचानक 2 बजे तबियत खराब हुई और लखनऊ ले जाते समय भंबुआ के पास दम तोड दिया उनके चले जानें से लोगो में बड़ी मायूसी छाई हुई है मंडी में किसानों व्यापारियों आढ़तियों तमाम समस्याओं को लेकर मण्डी समिति गोंडा से लेकर मण्डी परिषद लखनऊ मुख्यालय तक अपनी आवाज बुलंद करते थे और एक समाज सेवी की तरह उन्होंने समाज कि सेवा की है उनके चले जाने से सभी की आंखे नम है और मायूसी छाई हुई है। व्यापारियों में शोक की लहर है। पूर्व में वैट व जीएसटी की विसंगतियों को दूर कराने के अलावा छोटे व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहे थे। उनकी अंत्येष्टि में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए उन्हें शहर स्थित गुलाब साईं तकिया कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया।



