धूमधाम से मना महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह
प्रश्नोत्तरी, खेल, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाया उत्साह
पांच दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला से एक बार फिर एक सूत्र में पिरो उठा मारवाड़ी समाज
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोण्डा। रानी बाजार स्थित श्रीराम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में बुधवार को धूमधाम से महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों की धूम रही। समारोह का मुख्य आकर्षण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का प्रथम चरण और ‘अपनों से अपनी बात’ कार्यक्रम के तहत ‘मारवाड़ी प्रपंच’ रहा। इसके साथ ही कपल गेम कंपटीशन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, एकल और समूह नृत्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिन्होंने समारोह को और भी रोमांचक बना दिया।
ध्वजारोहण के साथ शुरू हुए कार्यक्रम
गुरुवार को अग्रसेन जयंती समारोह की शुरुआत प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके बाद पूजन और हवन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। महाराजा अग्रसेन जी की आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। समारोह के अगले चरण में अग्रसेन चौराहे पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, जिसमें समाज के प्रमुख जनों ने हिस्सा लिया।
महिलाओं और बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं हुईं
समारोह के दौरान आरती थाल प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, मंडला आर्ट ड्राइंग प्रतियोगिता, रस्साकसी प्रतियोगिता, झूले में ठाकुर जी की प्रदर्शनी, और व्यंजन प्रतियोगिता जैसी कई रोचक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। आरती थाल प्रतियोगिता में दीक्षा सिंघल, रिया अग्रवाल, हर्षिता अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, निहारिका तुलस्यान, अन्नया सोमानी, सौम्या गर्ग, कोमल पचेरिया, प्रिया अग्रवाल, नेहा सिंघल, रोली पचेरिया, किरन सिंघल, प्रीती सिंघल, रजनी केडिया, यशी अग्रवाल, और एकता अग्रवाल ने हिस्सा लिया।
मेहंदी प्रतियोगिता में शिवानी अग्रवाल, श्रंगारिका मित्तल, और डॉली अग्रवाल ने अपनी कलाकारी का प्रदर्शन किया। मंडला आर्ट ड्राइंग प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। रस्साकसी प्रतियोगिता और व्यंजन प्रतियोगिता ने भी समारोह में उल्लास को और बढ़ाया।
खेलों में रहा खूब रहा रोमांच
खेल प्रतियोगिताओं के तहत ‘पैसा कैसे’ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें विजेंद्र सिंघल की टीम ने विजय प्राप्त की और पवन अग्रवाल की टीम उपविजेता रही। इन खेलों ने समाज के लोगों में टीम भावना और उत्साह को बढ़ाया।
समारोह में लगी खान पान के स्टालों की बहार
समारोह में खाने-पीने की कई स्टालें भी लगीं, जिनमें चाट, पिज्जा, आइसक्रीम, बेकरी आइटम्स और कोल्डड्रिंक्स जैसी वस्तुएं उपलब्ध थीं। समाज के लोगों ने इनका भरपूर आनंद उठाया।
अग्रवाल नवयुवक संघ और महिला मंडल का रहा भरपूर योगदान
इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन अग्रवाल नवयुवक संघ द्वारा किया गया। मारवाड़ी युवा मंच और महिला मंडल ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान नीलम जैन और नीतू गर्ग का विशेष सहयोग रहा। श्री राम जानकी महिला मंडल की सीमा अग्रवाल, पूनम मित्तल, सरिता नेवटिया, बेनू अग्रवाल ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी दी।
अग्रवाल नवयुवक संघ के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, विकास जैन, महेश नहरिया, सीए पवन अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, अनिल मित्तल, पंकज अग्रवाल (एडवोकेट), चिंटू अग्रवाल, अजय मित्तल, आयूष केडिया, गौरव अग्रवाल (एडवोकेट), अजय गर्ग, सुनील नेवटिया, अशोक बंसल, विपुल मोदी, शिव अग्रवाल, सुशील जालान, डॉ. राजीव अग्रवाल, सुधीर तुलस्यान, और राजीव अग्रवाल समेत कई गणमान्य व्यक्ति इस भव्य आयोजन में उपस्थित रहे।
समारोह ने समाज के सदस्यों को एक साथ लाकर उनकी एकजुटता और परंपराओं के प्रति प्रेम को और अधिक मजबूत किया।



