प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के सदस्य ने किया उद्घाटन

प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता

Gonda News ::
मीना शाह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट डिग्री कॉलेज गोंडा की ओर से सुप्रसिद्ध संस्था बचपन ए प्ले स्कूल का शहर के कर्बला बुधई स्थिति एक स्कूल की शाखा खोली गई है। इस आधुनिक प्ले स्कूल में दाखिला कराने वाले लोगों के बच्चों का खिलखिलाएगा। बुधवार को प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के सदस्य अफरोज खान ने बचपन प्ले स्कूल का उद्घाटन किया।

अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के सदस्य ने कहा कि जिस तरह से घर की बुनियाद मजबूत बनायी जाती है उसी तरह बच्चों की शुरुआती स्कूलिंग भी आधुनिक होनी चाहिए। संस्थान के निदेशक हसन सईद ने कहा कि बच्चों के शुरुआती शिक्षा के महत्व बताया साथ ही कहा कि आगे आधुनिक शिक्षा को इण्टरमीडिएट तक बढ़ाया जाएगा। डाक्टर लायक अली पूर्व प्राचार्य डॉ त्रिलोचन सिंह ने आधुनिक शिक्षा की नीव रखने के लिए स्व. महबूब मीना शाह के प्रयासों को याद किया। व्यवस्थापक तबरेज आलम ने बताया बच्चों के खेल खेल में सीखने पढ़ने के आधुनिक कक्षाएं, किड्स जिम, थिएटर, प्ले रूम बनाया गया है। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की मेधावी छात्र छात्राओं को मोबाईल वितरण योजनाओं के तहत 25 छात्रों को मोबाईल वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चंद्र, सैय्यद इकबाल राशिद, मेंहदी रजा, डॉ त्रिलोचन सिंह, रवि चिल्ड्रेन अकादमी के प्रबंधक शिवमूर्ति मिश्रा अहसान मीनाई, पूनम आदि रहे।

फोटो बचपन प्ले स्कूल का उद्घाटन करते अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के सदस्य अफरोज खान साथ में निदेशक हसन सईद

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *