बड़े हर्ष व उल्लास के साथ शांतिपूर्वक जगदीशपुर सम्पत्ति इटियाथोक (गोण्डा) में संपन्न कराया गया होली ग्राम सभा के सम्मानित लोग भी मौजूद रहे जिसमें विशेष सहयोग देते हुए डॉ विजय शंकर शुक्ला एडवोकेट व प्रवेश प्रताप शर्मा धर्म युवा नेता जिला संगठन मंत्री गोण्डा भगवा रक्षा वाहिनी के साथ गांव के सम्मानित व्यक्ति व नव युवक भाई लोग के साथ होली सम्पन्न कराया गया इस मौके पर भूतपूर्व प्रधानाध्यापक श्री राम अशीष शुक्ला,रामबरन द्विवेदी(नेता),उमा शंकर शुक्ला,कृपाशंकर शुक्ला(प्रवक्ता),रामअवतार प्रजापति,कुलदीप द्विवेदी, सियाराम यादव पवन कुमार,राम अवतार जयसवाल, शिवनारायण यादव, हरिराम गौतम, राजित राम गौतम, व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *