शमीम मलिक संवादाता मसौली
बाराबंकी में मसौली थाना क्षेत्र बाइक सवार दो बदमाशों ने एक शिक्षिका को लूट लिया प्राथमिक विद्यालय कुड़ी मसौली में सहायक अध्यापिका सायरा खातून प्रशिक्षण से लौट रही थीं 4 सितंबर को शाम 4:30 करीब करसंडा नहर के पास रिक्शा में सफर के दौरान यह घटना हुई बदमाशों ने उसका परस छीन लिया और मौके से फरार हो गए पर्स में आईफोन करीब 4 से 5 हजार रुपए नगद और कई दस्तावेज जैसे पैन कार्ड आधार कार्ड APIC कार्ड HDFC. Sbi और AGB
बैंक के एटीएम कार्ड भी थे पीड़िता ने मसौली कोतवाली शिकायत दर्ज किया है पुलिस मामले की जांच कर रही है



