महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन, गणमान्य अतिथियों ने किया सम्मानित
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। महाराजा देवी बक्स सिंह इंटर कॉलेज, बेलसर गोंडा में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश मिश्रा, प्रशासनिक अधिकारी जिला कलेक्ट्रेट गोंडा रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य लियाकत अली एवं लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोंडा की वनस्पति विज्ञान की प्रोफेसर डॉ. रेखा शर्मा रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती, महात्मा गांधी, एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जनपदीय मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने सभी सम्मानित अतिथियों को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।

मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश मिश्रा ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी का मानना था कि धर्म और राजनीति को अलग नहीं किया जा सकता, क्योंकि धर्म मनुष्य को सदाचारी बनने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की सादगीपूर्ण जीवन शैली को याद किया और विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

विशिष्ट अतिथि लियाकत अली ने महात्मा गांधी के मानवता के संदेश पर जोर दिया और कहा कि व्यक्ति अपने विचारों से ही महान बनता है। उन्होंने कहा, “कमजोर व्यक्ति कभी क्षमाशील नहीं हो सकता।”

डॉ. रेखा शर्मा ने अपने संबोधन में भारत के विकसित होने की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज भारत विश्व की सबसे बड़ी शक्तिशाली सेनाओं में से एक है और हमने संचार, ऊर्जा, सौर ऊर्जा, शिक्षा, इंटरनेट, एवं कृषि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सेवानिवृत्त कर्मचारियों, विभिन्न सामाजिक व्यक्तियों एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया। मंच संचालन मजहरूल हक अंसारी ने किया।

समापन से पूर्व, डॉ. रेखा शर्मा एवं प्रभारी ‘मेरा युवा भारत’ रजनीकांत तिवारी ने सभी अतिथियों, छात्रों, एवं छात्राओं को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत बेलसर के प्रतिनिधि मोनू सिंह, लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. चमन कौर, योगेंद्र प्रताप सिंह, अयोध्या प्रसाद सिंह, कैलाश नाथ शुक्ला, प्रेम नारायण, अर्जुन सिंह, राम अभिलाख, चंद्रपाल, दीप नारायण सिंह, हनुमत लाल, राजेश सिंह, रामभरोस गुप्त, पालन सिंह, धीरेंद्र रामचंद्र, बुझावन, मोहम्मद हनीफ समेत कई गणमान्य नागरिक, विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन स्वच्छता के संदेश के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित जनों ने स्वच्छ भारत के निर्माण में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *