प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

*जिला चिकित्सालय में चलाया गया बीबीबीपी हस्ताक्षर अभियान*

*सीएमओ व मेडिकल कालेज के नोडल अधिकारी ने किया शुभारंभ*

Gonda News ::
आगामी 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में महिला कल्याण विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय में हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि वर्मा व मेडिकल कालेज के नोडल अधिकारी डा. कुलदीप पाण्डेय ने हस्ताक्षर करते हुए बेटी की रक्षा व उन्हे शिक्षित करने का संकल्प लिया गया। सीएमओ डा. वर्मा ने सभी से अपील करते हुए कहा कि बालिकाओं को उचित शिक्षा प्रदान करें। बालिकाओं के शिक्षित होने से दो घर शिक्षित होंगे। नोडल अधिकारी डा. पाण्डेय ने कहा कि बेटी है तो कल है। हम सभी को बेटा-बेटी में असमानता नहीं करनी चाहिए। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर कर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संकल्प लिया। कार्यक्रम में दौरान ‘मेरा स्वास्थ्य-मेरी जिम्मेदारी’ जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर ने 1098-चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जिला समन्वयक राज कुमार आर्य ने बताया कि जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी के निर्देशन में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जो अनवरत 24 जनवरी तक चलता रहेगा। संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा ने उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट किया। इस दौरान सीएमएस डा. एमडब्लू खान, डा. दीपक कुमार, डा. अरविन्द मिश्रा, प्रोग्राम मैनेजर टीआई मो. नसीम, प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर विहान निर्वेन्द्र प्रताप सिंह, पैनल अधिवक्ता अविनाश चंद्र श्रीवास्तव, पंकज राव, शान्तनु उपाध्याय, माखनलाल तिवारी, देवमणि मिश्रा, हितेश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *