गोंडा जिले को मिलीं 64 नई मुख्य सेविकाएं, बाल विकास परियोजनाओं को मिलेगा संबल
शासन ने जारी किया तैनाती आदेश, नई तैनाती पाने वाली मुख्यसेविकाओं को 27 अगस्त को दे दिया गया था नियुक्ति पत्र
पहले जिले में होंगी तैनात, इसके बाद आवंटित होंगे ब्लॉक
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोण्डा, 13 सितम्बर।
लंबे समय से मुख्य सेविकाओं की कमी से जूझ रहे गोंडा जिले को बड़ी राहत मिली है। शासन द्वारा 2425 मुख्य सेविकाओं की तैनाती सूची जारी की गई है, जिसमें से 64 सेविकाओं की नियुक्ति गोंडा जिले के लिए हुई है। इनके तैनात होने से जिले की आंगनबाड़ी सेवाओं और बाल विकास परियोजनाओं को नई गति मिलेगी।

जिले में 64 अभ्यर्थियों की तैनाती हुई

गोंडा जिले में जिन मुख्य सेविकाओं की तैनाती हुई है, उनमे
रंजना सिंह, सुमन गौतम, नीलू, प्रज्ञा दूबे, कु. प्रीति भारती, प्रियंका भारती, सोनम, किरण देवी, रुचि, शिवांगी, अर्चना देवी, रीना देवी, पिंकी सिंह, कु. मोनिका नायक, ज्योत्सना, ललिता कुमारी, बबीता रावत, आरती गौतम, कुमारी सरिता, प्रीति आनंद, दुर्गेश कुमारी, नीलम सिंह, सरिता, विभा वर्मा, कु. मनीषा अवस्थी, ज्योति सिंह, प्रीति सिंह, पल्लवी सिंह, दिव्या पाठक, सुप्रिया, कु. सोनि तिवारी, प्रियंका मिश्रा, प्रियंका वर्मा, तस्मिया, शैली, दीपाली मिश्रा, कु. निधि पांडेय, कोमल श्रीवास्तव, ज्योति वर्मा, रिंपी सिंह, इब्रत बेगम, प्रीति पांडेय, शमा परवीन, प्रतिभा सिंह, गरिमा त्रिपाठी, दीपिका पांडेय, अनुष्मा तिवारी, लक्ष्मी यादव, शिवानी साहू, मीनाक्षी सोनी, रीता यादव, मानसी शुक्ला, मंजू मौर्य, संयोगिता यादव, रेखा मौर्य, सरिता पासवान, उपासना तिवारी, निधि वर्मा, नेहा परवीन, दीपा यादव, रेखा, मोहिनी मौर्य, नम्रता शुक्ला, प्रियंका, अनुपम मिश्रा हैं।

      

जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इन मुख्य सेविकाओं की ब्लॉकवार तैनाती के लिए विभागीय प्रस्ताव मुख्य विकास अधिकारी को भेजा जाएगा। जिलाधिकारी स्तर से स्वीकृति मिलने के बाद तैनाती औपचारिक रूप से लागू कर दी जाएगी।

फिलहाल जिले में मात्र ढाई दर्जन मुख्य सेविकाएं कार्यरत थीं, जबकि 88 पदों की आवश्यकता थी। अब 64 नई नियुक्तियों के बाद केवल 24 पद खाली रह जाएंगे। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि नई तैनाती से योजनाओं की कार्यान्वयन क्षमता और पारदर्शिता दोनों बढ़ेंगी।

ग्रामीण अंचलों में होगा सीधा फायदा

मुख्य सेविकाओं की नियुक्ति से आंगनबाड़ी केंद्रों की निगरानी, पोषण अभियान, महिला एवं बाल विकास योजनाओं और कुपोषण उन्मूलन जैसी गतिविधियों में तेजी आएगी। विशेषकर ग्रामीण अंचलों में बच्चों और महिलाओं तक योजनाओं के लाभ पहुंचाने में अब और आसानी होगी।
अधिकारियों का कहना है कि इन 64 नई मुख्य सेविकाओं की तैनाती से गोंडा जिले को विभागीय कार्यों में नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी तथा जमीनी स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन और प्रभावशाली ढंग से किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *