मनकापुर विद्युत उपकेन्द्र पर अनुरक्षण कार्य, 23 अक्टूबर को कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा: उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड (उ0 प्र0 पा0 ट्रा0 क0 लि0) द्वारा जारी एक प्रेस-विज्ञप्ति के अनुसार, 132 केवी विद्युत उपकेन्द्र मनकापुर पर 23 अक्टूबर 2024 को आवश्यक अनुरक्षण कार्य किया जाना तय किया गया है। इस कार्य के चलते सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक 132 केवी बस-बार की मरम्मत और रखरखाव होगा, जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह अनुरक्षण कार्य इसलिए अति आवश्यक है ताकि विद्युत आपूर्ति सुचारू और सुरक्षित तरीके से जारी रखी जा सके। इस दौरान मनकापुर उपकेन्द्र से जुड़े 33 केवी फीडरों की बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी। प्रभावित क्षेत्रों में 33 केवी मनकापुर, 33 केवी मसकनवा, 33 केवी रेहरा, 33 केवी मनकापुर तहसील, 33 केवी अचलपुर चौधरी और 33 केवी राजापुर परसौरा शामिल हैं।
प्रेस-विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह अस्थायी बाधा विद्युत आपूर्ति में आने वाले किसी भी संभावित तकनीकी समस्या से बचने के लिए की जा रही है। ऐसे में इन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे इस असुविधा के दौरान धैर्य बनाए रखें और सहयोग करें। विद्युत विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि आवश्यकतानुसार प्रयास किए जाएंगे कि अनुरक्षण कार्य समय पर पूरा हो और बिजली आपूर्ति को जल्द से जल्द बहाल किया जा सके।
– मनोज कुमार अधिशासी अभियंता, विद्युत पारेषण खण्ड, गोण्डा
सर्वसाधारण और उपभोक्ताओं को सलाह दी गई है कि वे उक्त समय के दौरान अपनी आवश्यकताओं के अनुसार विद्युत उपकरणों का संचालन पहले से ही नियंत्रित रखें ताकि इस अवधि में कोई कठिनाई ना हो।



