बलरामपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा १ जनवरी २०२४ को १८ वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नागरिकों को वोटर बनाने और वोटरों को जागरूक करने के लिए वोटर चेतना अभियान के तहत बलरामपुर भाजपा कार्यालय अटल भवन पर एक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र जिला प्रभारी बलरामपुर त्रयंबक तिवारी रहे भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि त्र्यंबक तिवारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है जिसमें लगे सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर वोटर बढ़वाने का कार्य करेंगे नव मतदाता बनाने के लिए फार्म-६ , अनाधिकृत मतदाता का नाम हटवाने के लिए फार्म-७ और नाम संशोधित करने के लिए फार्म-८ का प्रयोग करना है । फॉर्म भरने के लिए चुनाव आयोग की मतदाता सेवा पोर्टल www.voter.ESI.Gov.in का भी उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए सभी को मतदाता हेल्पलाइन 1950 और निकटतम बूथ एजेंट के बारे में भी जानकारी देना है जिससे स्थानीय स्तर पर आम लोगों को कोई दिक्कत न हो। कार्यशाला में मुख्य अतिथि द्वारा विस्तार से अभियान के बारे में सभी को बताया गया। क्षेत्रीय महामंत्री ने इस दौरान सोशल मीडिया/आईटी और मन की बात के कार्यकर्ताओं को भी सम्बोधित किया और आगामी अभियान व कार्यक्रम से अवगत कराया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कार्यशाला में सभी का स्वागत करते हुए अभियान के विषय में संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए २६ अगस्त को सभी संगठनात्मक मंडलों में होने वाली कार्यशाला के विषय में मंडल अध्यक्षों को जानकारी दी । उन्होंने सभी से इस अभियान को सफल बनाने का आवाहन किया। कार्यशाला में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह प्रदेश सह संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ अनूप चंद्र गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, जन्मेजय सिंह, सरदार परमजीत सिंह, आद्या सिंह, जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता, वरूण सिंह, बिंदु विश्वकर्मा, जिला मंत्री सुनीता मिश्रा, कोषाध्यक्ष हरिश्चंद्र गोयल, डीपी सिंह बैंस, डॉ अजय सिंह पिंकू, शिव प्रसाद यादव, शिव बहादुर सिंह, शिव कुमार बाल्मीकि, ललिता तिवारी , संदीप वर्मा, शैलेंद्र सिंह, संदीप उपाध्याय, प्रवीण सिंह, राघवेन्द्र कांत सिंह, हरिवंश सिंह, विश्राम सिंह, डॉ प्रेम वर्मा , कृष्ण गोपाल गुप्ता, जगदम्बा ठाकुर, राजेश कुमार गुप्ता, बृज गोपाल पांडे, राकेश गुप्ता, अरविंद मिश्रा, दीप चंद्र जायसवाल, आलोक रंजन , अंशुमान , तुहिन, घनश्याम तिवारी, अनिल यादव, विनय मिश्रा, अक्षय शुक्ला, संतमणि बुद्धि सागर अवस्थी, सुधा , साधना, नंदिनी आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *