भारत लॉकडाउन कोरोना की महामारी देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री मा0 नरेंद्र मोदी जी ने अपील किया। ऐसी विपदा में गरीबो को जिंदगी एक संघर्ष की चुनोती दे रही है ऐसे हालात में पर्यावरण संरक्षण एवम समाज कल्याण समिति अध्यक्ष चन्दन श्रीवास्तव एवम मैनेजर कौशेलेन्द्र श्रीवास्तव व एडीओ पंचायत नितिन यादव, ग्रामपंचायत सचिव कृष्ण देव मिश्रा व समिति के सदस्य विजय कौशल, अश्वनी कुमार, भोला विश्वास, अनिल मिश्रा ,कृष्ण कुमार मिश्रा, भाजपा जिलाकार्य समिति सदस्य रमेश कुमार जायसवाल आदि कार्यकर्ताओं ने लोगो को मास्क व मोदी किट राशन सामग्री ग्राम तेलियाकोट, भैरमपुर में लोगो को वितरण किया और ऐसे संकट में संस्था के कार्यकर्ताओं ने इंसानियत की मिसाल कायम की।और लोगो से अपील किया कि 5 अप्रैल को 9 बजकर 9 मिनट पर दीया बाती जलाकर कर आपसी भाई चारे के मिशाल कायम कर कोरोना को दूर भगाना है।



