होमगार्ड के बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर घटना के खुलासे का किया दावा।

इस्लाम खां, प्रमुख संवाददाता ।

गोंडा। जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बराराय निवासी राधेश्याम होमगार्ड के बेटे जयराम यादव की हत्या भूमि विवाद की रंजिश में गला घोंटकर की गई थी। पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर हत्या के वारदात का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने इस हत्या के आरोपी को पूछताछ कर न्यायालय भेजा है।

खरगूपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले एक पेड़ के नीचे एक युवक का शव मिला था। लोगों की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम कराया था जिसमें युवक की गला घोंटने से दम घुटकर मौत होने की पुष्टि हुई थी। युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने खरगूपुर पुलिस को वारदात का खुलासा करने का निर्देश दिया था। हत्या के मामले में खुलासे की प्रगति न देख एसपी ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी। क्राइम ब्रांच के प्रभारी अतीउल्लाह ने अपने साथी एसआई संतोष कुमार पांडेय व व टीम के साथ होमगार्ड के परिवार से और घटना स्थल के आसपास के लोगों से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान टीम को लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक संदिग्ध को उठा कर पूछताछ की तो हत्या का राज खुल गया।

पुलिस के खुलासे के दावे के मुताबिक शिव प्रसाद तिवारी उर्फ ननके ने पुलिस को बताया कि उसकी जमीन के मामले में रंजिश थी न्यायालय में उसका मुकदमा चल रहा है यह लोग उसे परेशान करते थे। एक दिन रात में जब जयराम खेत में पशुओं को हांकने गया तो वहीं गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी, उसके बाद शव को शराब भट्ठी के पीछे एक पेड के नीचे फेंक दिया था।

दूसरे आरोपी की तलाश जारी : एएसपी
गोंडा। होमगार्ड के बेटे के हत्या के मामले का खुलासा करते हुए एएसपी शिवराज ने बताया कि मुख्य हत्यारोपी के एक साथी की भी तलाश की जा रही है। जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा। हत्या के मामले में दो लोग शामिल थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *