कटरा बाजार: कोटेदार पर 149.80 क्विंटल खाद्यान्न गबन का आरोप, मंडलायुक्त से शिकायत
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। कटरा बाजार विकासखंड के ग्राम कोटिया मदारा में राशन वितरण में भारी गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है। कोटेदार मंजू देवी पर फर्जीवाड़े से 149.80 क्विंटल खाद्यान्न गबन करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ग्रामीण दीप नारायण शुक्ला ने मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल को पत्र लिखकर कोटेदार और संबंधित पूर्ति निरीक्षक व एआरओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत के मुताबिक, कोटेदार मंजू देवी ने फर्जी मार्कशीट के आधार पर कोटे की दुकान का लाइसेंस लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि मंजू देवी ने अंत्योदय कार्डधारकों श्याम मनोहर और हीरालाल के नाम पर वर्ष 2007 से अक्टूबर 2024 तक 149.80 क्विंटल खाद्यान्न गबन किया। इसमें श्याम मनोहर के राशन कार्ड से 83.30 क्विंटल और हीरालाल के राशन कार्ड से 66.50 क्विंटल राशन की गड़बड़ी की गई।
दीप नारायण की शिकायत पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए हीरालाल का राशन कार्ड निरस्त किया और श्याम मनोहर के कार्ड से कोटेदार के पुत्र सचिन व पुत्री शालिनी के नाम हटाए। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि यह कार्रवाई मात्र औपचारिकता थी। पूर्ति निरीक्षक और एआरओ ने कोटेदार को बचाने का प्रयास किया और कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
ग्रामीणों ने मंडलायुक्त से कोटेदार, पूर्ति निरीक्षक और एआरओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और कोटेदार की दुकान को निरस्त करने की मांग की है। फिलहाल, मामले में कोई ठोस कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है।



